Keeping Salt in Fridge : मानसून के मौसम में नमी बढ़ जाती है, ये तो सभी को पता होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नमी आपके घर में रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए कितनी नुकसानदेह साबित होती है. बात करें फ्रिज ती तो इसका इस्तेमाल तो कुछ लोग सालों से कर रहे होंगे. लेकिन हर कोई ये नहीं जानता होगा कि इसके अंदर एक कटोरी में नमक रख देने से कितना फायदा होता है.
बरसात के मौसम या बार-बार फ्रिज खोलने पर अंदर नमी बढ़ जाती है. इस वजह से सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं और फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. नमक में नमी सोखने की खासियत होती है. तो अगर आप फ्रिज में एक कटोरी में नमक भरकर रख दें, तो यह नमी को सोख लेता है. इससे फ्रिज के अंदर सूखा रहता है.
ये गैस फ्रिज के अंदर फैल जाती है और धीरे-धीरे बदबू आने लगती है. नमक गंध को सोख लेता है, जिससे फ्रिज से आने वाली अजीब गंध गायब हो जाती है. जब नमी और गंध कम होती है, तो फ्रिज के सिस्टम पर भी लोड कम पड़ता है, और अगर लोड कम पड़ेगा तो अपने आप इसकी लाइफ बढ़ जाएगी.
इसे अवश्य पढ़ें:- Burn belly fat naturally : जिम पाउडर से भी ज्यादा असरदार ये सब्जियां! बेली फैट घटाने के लिए बेहतरीन डाइट.
कैसे रखें नमक?
एक छोटी कटोरी या खुली डिब्बी में 100-150 ग्राम नमक भरकर फ्रिज के किसी कोने में रख दें. हर 15-20 दिन में इस नमक को बदल दें, क्योंकि यह नमी सोखने के बाद अपना असर खो देता है. बेहतर असर के लिए मोटा नमक का इस्तेमाल करें. अगर आप नमक नहीं इस्तेमाल करना चाहते तो बेकिंग सोडा भी बदबू हटाने में मदद करता है. इसे भी कटोरी में भरकर रखा जा सकता है.
यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.
Read Also,